Subject
–NLH
Chapter – 11. कबीर के पद
Total Points -10
Introduction
यह BSEB QUIZ साईट, बिहार
बोर्ड कक्षा-10 में पड़ने वाले विद्यार्थियों के सिलेबस को ध्यान में रख कर, क्विज सोल्व करने के लिए बनाया गया है | इस
साईट के मदद से आप घर बैठे अपना Online Knowledge Test का
मुआयना कर सकते हैं | इस साईट पर आपको कई सारे
सवालों के जवाब मिलेंगे जिससे आप को प्रतियोगियता परीक्षा, विद्यालय परीक्षा या दैनिक जीवन में
भी काफी मदद मिल सकती है |
11. कबीर के पद
Total Q. - 10
1. 'मैं कहता हूं आँखिन देखी, तू कहता है कागद की लेखी' पंक्ति उद्धत है-
'कबीर के पद' से
'पीपल से
'कर्मवीर' से
'बिहार के दोहे' से
Correct answer
'कबीर के पद' से
2. 'कागद' का अर्थ है-
पृथ्वी
कलम
स्याही
कागज
Correct answer
कागज
3. भक्ति काल के कवि हैं-
गोपाल सिंह नेपाली
अरुण कमल
बिहारी
कबीर दास
Correct answer
कबीर दास
4. कबीर ने 'कागद की लेखी' की जगह किसकी प्रतिष्ठा की है?
कानों सुनी
आंखिन देखी
बातों सुनी
उपर्युक्त सभी
Correct answer
आंखिन देखी
5. 'मोको कहां ढूंढे, बंदे मैं तो तेरे पास में' प्रस्तुत पंक्ति उद्धत है-
बिहारी के दोहे
पीपल से
कबीर के पद से
झांसी की रानी से
Correct answer
कबीर के पद से
6. 'मोको' का अर्थ है-
उसका
इसका
मुझको
तुम्हारा
Correct answer
मुझको
7. कबीर किस काल के कवि हैं?
आदिकाल
भक्ति काल
रीतिकाल
आधुनिक काल
Correct answer
भक्ति काल
8. कबीर किस भक्ति धारा के कवि हैं?
सगुण भक्तिधारा
निर्गुण भक्तिधारा
दोनों
किसी से नहीं
Correct answer
निर्गुण भक्तिधारा
9. किस कवि का भाव बोध न सिर्फ तत्कालीन समय में जुड़ता है, बल्कि समकालीन समय में भी उनकी उपादेयता यथावत है?
बिहारी
दिनकर
कबीर
तुलसी
Correct answer
कबीर
10. किनके कविताओं में सच से सीधे साक्षात्कार अदार्थ आंखिन देखी की प्रस्तावना है?
बिहारी
मो० इकबाल
कबीर
दिनकर
Correct answer
कबीर
0 Comments