Subject
–NLH
Chapter – 10. ईर्ष्या : तू न गई मेरे मन से
Total Points -15
Introduction
यह BSEB QUIZ साईट, बिहार
बोर्ड कक्षा-10 में पड़ने वाले विद्यार्थियों के सिलेबस को ध्यान में रख कर, क्विज सोल्व करने के लिए बनाया गया है | इस
साईट के मदद से आप घर बैठे अपना Online Knowledge Test का
मुआयना कर सकते हैं | इस साईट पर आपको कई सारे
सवालों के जवाब मिलेंगे जिससे आप को प्रतियोगियता परीक्षा, विद्यालय परीक्षा या दैनिक जीवन में
भी काफी मदद मिल सकती है |
10. ईर्ष्या : तू न गई मेरे मन से
Total Q. - 15
Section-1
1. निंदा है-
ईर्ष्या की मां का नाम
ईर्ष्या की छोटी बेटी का नाम
ईर्ष्या की बड़ी बेटी का नाम
ईर्ष्या की नानी का नाम
Correct answer
ईर्ष्या की बड़ी बेटी का नाम
2. वकील साहब-
ईर्ष्यालु है
परोपकारी है
उदासीन है
राजनीतिज्ञ हैं
Correct answer
ईर्ष्यालु है
3. मूल रूप से रामधारी सिंह 'दिनकर' हैं-
उपन्यासकार
कहानीकार
निबंधकार
कवि
Correct answer
कवि
4. 'तुम्हारी नींदा वही करेगा, जिसको तुमने भलाई की है' यह पंक्ति है-
महात्मा गांधी की
ईश्वर चंद्र विद्यासागर की
दिनकर की
निराला की
Correct answer
ईश्वर चंद्र विद्यासागर की
5. 'यार, ये तो बाजार की मक्खियां है जो अकारण हमारे चारों ओऱ भिनभिनाय करती हैं' यह पंक्ति है
माओत्से तुंग की
लेनिन की
नीत्से की
कार्ल मार्क्स के
Correct answer
नीत्से की
6. रामधारी सिंह 'दिनकर' का जन्म हुआ-
बंगाल में
उत्तर प्रदेश में
बिहार में
दिल्ली में
Correct answer
बिहार में
7. लेखक के अनुसार 'निंदा' की मां है-
ईर्ष्या
प्रशंसा
खुशी
हंसी
Correct answer
ईर्ष्या
8. ईर्ष्या का संबंध होता है-
प्रेम से
हर्ष से
प्रगति से
प्रतिद्वंदिता से
Correct answer
प्रतिद्वंदिता से
9. ईर्ष्या सबसे पहले किसे जलाती है?
जिसके हृदय में उसका जन्म होता है
जिसके प्रति उसका जन्म होता है
A और B दोनों
इनमें से कोई नहीं
Correct answer
जिसके हृदय में उसका जन्म होता है
10. 'ईर्ष्या : तू न गई मेरे मन से ' साहित्य की कौन-सी विधा है?
कहानी
निबंध
रेखा चित्र
उपन्यास
Correct answer
निबंध
Section-2
11. 'ईर्ष्या : तू न गई मेरे मन से' के रचयिता कौन है?
रामधारी सिंह दिनकर
प्रेमचंद
आचार्य शिवपूजन सहाय
वंशीधर श्रीवास्तव
Correct answer
रामधारी सिंह दिनकर
12. 'ईर्ष्या तू न गई मेरे मन से' पाठ में वकील साहब के बगल में कौन रहते हैं?
डॉक्टर
शिक्षक
बीमा एजेंट
फौजी
Correct answer
बीमा एजेंट
13. रामधारी सिंह दिनकर के किस निबंध में जीवन के रोजमर्रा के व्यवहारों पर टिप्पणी है?
अशोक का शस्त्र त्याग
विक्रमशिला
ईर्ष्या: तू न गई मेरे मन से
हौसले की उड़ान
Correct answer
ईर्ष्या: तू न गई मेरे मन से
14. सही संतुलित जीवन के प्रति एक दृष्टिकोण विकसित करने की सीख है-
ईर्ष्या: तू न गई मेरे मन से
चिकित्सा का चक्कर
दीदी की डायरी
खेमा
Correct answer
ईर्ष्या: तू न गई मेरे मन से
15. तनावों को कम करने में व्यक्ति की अपनी ................ खास योगदान देती है?
परमात्मा
अंतरात्मा
योग्यता
बौद्धिकता
Correct answer
अंतरात्मा
0 Comments