Ticker

6/recent/ticker-posts

BSEB Quiz-Class 10

 Welcome to BSEB QUIZ (Class-10)

यह Quiz Website उन विद्यार्थियों  के लिए है जो Online BSEB Exam Quiz (Class-10) की  तैयारी करतें है. यहाँ आप  घर बैठे आसानी से Bihar Board Exam Quiz  की प्रैक्टिस कर सकते हैं | 

यह पेज Bihar Board, Patna (Class-10) के विद्यार्थियों के सिलेबस को ध्यान में रख कर सभी विषयों  का Quiz सॉल्व करने का पेज बनाया गया है । ताकि उन विद्यार्थियों को क्वेश्चन सॉल्व करने का प्रैक्टिस हो जाये , और कुछ प्रश्नों एवं उत्तरों  का ज्ञान भी हो जाए ।

अगर आप शिक्षक हैं, तो यह पेज आपके लिए भी उपयोगी हो सकती है। प्रिये शिक्षक  से निवेदन है की आप अपने विद्यार्थियों से इन सारे क्विज के सेट का प्रैक्टिस जरूर कराएं, यह क्विज उनके आने वाले एग्जाम में उपयोगी सिद्ध हो  सकती है। 

इन प्रश्नों के क्विज के PDF को डाउनलोड कर के या प्रिंट कर के नोट बुक भी  बना सकते है। ताकी एग्जाम की प्रैक्टिस अच्छे से हो सके ।

इन सारे सवालों  का सिलेक्शन मान्य पुस्तकों से लिया गया है , जैसे :- NCERT, BBD और  भारती भवन | 

इस वेबसाइट पर प्रश्ननों और उनके  उत्तरों की संख्या लगभग 7000 है | और नये - नये पर्श्नो की संख्या प्रत्येक वर्ष अपडेट होते हैं |

कड़ी मेहनत के बाद भी हमने पूरी कोशिश की है की हमारे तरफ से किसी भी तरह की गलतियाँ न रह जाये | लेकिन फिर भी इंसानो से गलतियाँ  हो ही जाती है, इसीलिए अगर आप को किसी भी तरह की कोई गलतियाँ  दिखे तो हमें जरूर इन्फॉर्म करें ताकि हम उस गलतियों को सुधार सकें | और शायद आपके फीडबैक से हम इस क्विज में कुछ और सुधार या बेहतर कर सकें | धन्यवाद !! 🙏

तो चलिए शुरू करते हैं  ...

Bihar School Examination Board, Patna (Bihar)
B.S.E.B Quiz Class-10th

Math

Hindi

Science

Sanskrit

Social Science

Urdu


English
Non - Hindi 


Post a Comment

0 Comments