Subject –Sanskrit
Chapter – 5. कर्मवीरकथा
(गध – खंड)
Total Points -18
Introduction
यह BSEB QUIZ साईट, बिहार
बोर्ड कक्षा-10 में पड़ने वाले विद्यार्थियों के सिलेबस को ध्यान में रख कर, क्विज सोल्व करने के लिए बनाया गया है | इस
साईट के मदद से आप घर बैठे अपना Online Knowledge Test का
मुआयना कर सकते हैं | इस साईट पर आपको कई सारे
सवालों के जवाब मिलेंगे जिससे आप को प्रतियोगियता परीक्षा, विद्यालय परीक्षा या दैनिक जीवन में
भी काफी मदद मिल सकती है |
5. कर्मवीरकथा
Total Q. - 18
Section-1
1. रामप्रवेशराम ने किस परीक्षा में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था ?
उच्च विद्यालय की परीक्षा में
स्नातक की परीक्षा में
अन्तर स्नातक की परीक्षा में
केंद्रीय लोक सेवा की परीक्षा में
Correct answer
स्नातक की परीक्षा में
2. भीखन टोला किस प्रांत में है ?
बिहार
उत्तरप्रदेश
मध्यप्रदेश
राजस्थान
Correct answer
बिहार
3. कर्मवीरकथा समाज के किस वर्ग की कथा है ?
धनी
दलित
कुलीन
अल्पसंख्यक
Correct answer
दलित
4. भीखन टोला देखने कौन आए ?
शिक्षक
राजनेता
छात्र
धार्मिक नेता
Correct answer
शिक्षक
5. परिश्रमी पुरुष को कौन वरण करती है ?
सरस्वती
लक्ष्मी
दुर्गा
गणेश
Correct answer
लक्ष्मी
6. स्नातक परीक्षा में रामप्रवेश ने विद्यालय में कौन सा स्थान प्राप्त किया ?
द्वितीय
तृतीय
प्रथम
कोई नहीं
Correct answer
प्रथम
7. किसके अर्थाभाव में भी रामप्रवेश ने महाविद्यालय में प्रवेश पाया ?
माता के
पिता के
स्वयं के
शिक्षक के
Correct answer
पिता के
8. कर्मवीर कहाँ का रहने वाला था ?
भीखन टोला
जीवन टोला
रामा टोला
रोहण टोला
Correct answer
भीखन टोला
9. कर्मवीर ने कौन-सा पद प्राप्त किया ?
लिपिक पद
लघु पद
कर्मचारी पद
महतम पद
Correct answer
महतम पद
10. दलित पुरुष का नाम क्या था ?
रामप्रवेश राम
रामनरेश राम
रामअवधेश राम
दुखीत राम
Correct answer
रामप्रवेश राम
Section-2
11. कर्मवीर रामप्रवेश ने किस परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त किया ?
मैट्रिक
स्नातक
केंद्रीय लोक सेवा
राज लोक सेवा
Correct answer
केंद्रीय लोक सेवा
12. कर्मवीर कौन है ?
रामप्रवेश राम
जीतन राम
बलराम
जय राम
Correct answer
रामप्रवेश राम
13. कर्मवीर रामप्रवेश राम ने कहा उन्नत स्थान पाया ?
घर में
केंद्रीय लोक सेवा परीक्षा में
गांव में
स्कूल में
Correct answer
केंद्रीय लोक सेवा परीक्षा में
14. कर्मवीर बालक किसके शिक्षण-शैली से आकृष्ट हुआ ?
शिक्षक के
प्रधानाध्यापक के
प्रशिक्षक के
पंडित के
Correct answer
शिक्षक के
15. स्नातक परीक्षा में प्रथम स्थान पाकर किसकी ख्याति बढ़ी ?
शिक्षक की
महाविद्यालय की
रामप्रवेश राम की
रामप्रवेश पिता के
Correct answer
रामप्रवेश राम की
16. शिक्षक ने किसे पढ़ाना आरंभ किया ?
बालक को
बालिका को
महिला को
रामप्रवेश राम को
Correct answer
रामप्रवेश राम को
17. किस की ख्याति सभी जगह गूंजने लगी ?
रामप्रवेश राम की
रामनरेश राम की
रामअवधेश राम की
दुखीत राम की
Correct answer
रामप्रवेश राम की
18. लक्ष्मी किस प्रकार के व्यक्ति के पास आती है ?
बलवान के पास
ज्ञानवान के पास
धूर्त के पास
उद्योगी के पास
Correct answer
उद्योगी के पास
0 Comments