Subject
–NLH
Chapter – 4. बालगोविन भगत
Total Points -18
Introduction
यह BSEB QUIZ साईट, बिहार
बोर्ड कक्षा-10 में पड़ने वाले विद्यार्थियों के सिलेबस को ध्यान में रख कर, क्विज सोल्व करने के लिए बनाया गया है | इस
साईट के मदद से आप घर बैठे अपना Online Knowledge Test का
मुआयना कर सकते हैं | इस साईट पर आपको कई सारे
सवालों के जवाब मिलेंगे जिससे आप को प्रतियोगियता परीक्षा, विद्यालय परीक्षा या दैनिक जीवन में
भी काफी मदद मिल सकती है |
4. बालगोविन भगत
Total Q. - 18
Section-1
1. "गोदी में पियवा, चमक उठे सखियां चिहुँक उठे न" गाते थे-
कर्पूरी ठाकुर
निराला
कबीर
बाल गोबिन भगत
Correct answer
बाल गोबिन भगत
2. कबीर को 'साहब' मानने वाला पात्र हैं-
बालगोबिन भगत
सिरचन
खेमा
हामिद
Correct answer
बालगोबिन भगत
3. अपने बेटे के मरने पर बालगोबिन भगत-
रोने लगे
बेहोश हो गए
गाने लगे
सर पीटने लगे
Correct answer
गाने लगे
4. बालगोबिन भगत के कितने बेटे हैं?
1
2
3
4
Correct answer
1
5. बालगोबिन भगत का बेटा-
बुद्धिमान था
सुस्त था
मोटा था
दुबला पतला था
Correct answer
सुस्त था
6. बालगोबिन भगत की संगीत-साधना का उत्कर्ष देखा गया-
बेटे की मृत्यु के दिन
बेटे के प्रदेश जाने पर
बेटे के जन्म के दिन
बेटी की शादी के दिन
Correct answer
बेटे की मृत्यु के दिन
7. बालगोबिन भगत की पतोहू थी-
कर्कशा
रोग ग्रस्त
सुशील
झगड़ालू
Correct answer
सुशील
8. बालगोबिन भगत हर वर्ष कहां जाते थे?
तीर्थ स्थान
गंगा स्नान करने
घूमने
इनमें से कोई नहीं
Correct answer
गंगा स्नान करने
9. बालगोबिन भगत भगत की उम्र क्या थी?
50 से ऊपर
60 से ऊपर
70 से ऊपर
80 से ऊपर
Correct answer
60 से ऊपर
10. बालगोबिन भगत क्या थे?
साधु
गृहस्थ
भगत
कलाकार
Correct answer
गृहस्थ
Section-2
11. बालगोबिन भगत किस के गीतों को गाते थे?
कबीर अर्थात साहब
तुलसी
रामनाम
इनमें से कोई नहीं
Correct answer
कबीर अर्थात साहब
12. बालगोबिन भगत ने अपने बेटे को आग किससे दिलाई?
पोते से
पोती से
पतोहू से
इनमें से कोई नहीं
Correct answer
पतोहू से
13. बालगोबिन भगत किस विधा की रचना है?
कहानी
नाटक
रेखा चित्र
जीवनी
Correct answer
रेखा चित्र
14. बालगोबिन भगत के प्रभातिया कब शुरू होती थी?
कार्तिक माह में
फागुन माह में
चैत माह में
वैशाख माह में
Correct answer
कार्तिक माह में
15. गर्मियों में बाल गोविंद भगत की 'संज्ञा' उमसभरी शाम को भी ............... कर देती थी।
निर्मल
स्वच्छ
शीतल
बुझिल
Correct answer
शीतल
16. जो कुछ खेत में पैदा होता, सिर पर लादकर पहले बालगोबीन भगत कहां ले जाते थे?
जमींदार के दरबार में
कबीर के दरबार में
साहब के दरबार में
अपने घर
Correct answer
साहब के दरबार में
17. जाड़े में बालगोबीन भगत किस रंग की कमली ऊपर से ओढ़े रहते थे?
सफेद
लाल
नारंगी
काली
Correct answer
काली
18. बालगोबिन भगत रेखा चित्र के रचनाकार है-
प्रेमचंद
हरिऔध
बेढव बनारसी
रामवृक्ष बेनीपुरी
Correct answer
रामवृक्ष बेनीपुरी
0 Comments