Ticker

6/recent/ticker-posts

23. राह भटकते हिरण के बच्चे


Subject –NLH
Chapter – 23. राह भटकते हिरण के बच्चे
Total Points -5

       Introduction

यह BSEB QUIZ साईटबिहार बोर्ड कक्षा-10 में पड़ने वाले विद्यार्थियों के सिलेबस को ध्यान में रख कर, क्विज सोल्व करने के लिए बनाया गया है |  इस साईट के मदद से आप घर बैठे अपना Online Knowledge Test का मुआयना कर सकते हैं  इस साईट पर आपको कई सारे सवालों के जवाब मिलेंगे जिससे आप को प्रतियोगियता परीक्षाविद्यालय परीक्षा या दैनिक जीवन में भी काफी मदद मिल सकती है |


23. राह भटकते हिरण के बच्चे

Total Q.- 5

 

1. वेदना का अर्थ है-

  • पीड़ा

  • हर्ष

  • घृणा

  • क्रोध

Correct answer

पीड़ा

 

2. जाड़े की रात में पहाड़ पर कौन रो रहा है?

  • कवि

  • हिरण

  • पक्षी

  • खरगोश

Correct answer

हिरण

3. राह कवि भटक गया है

  • सिंह का बच्चा

  • भेड़िया का बच्चा

  • बकरी का बच्चा

  • हिरण का बच्चा

Correct answer

हिरण का बच्चा

 

4. कभी हिरण के बच्चे को क्या आश्वासन देता है?

  • तुम्हारा घर मिल जाएगा

  • तुम्हारी मां मिल जाएगी

  • तुम्हारा पहाड़ मिल जाएगा

  • तुम्हारा दोस्त मिल जाएगा

Correct answer

तुम्हारी मां मिल जाएगी

 

5. 'राह भटके हिरण' के बच्चे कविता के रचयिता है-

  • नरोत्तम दास

  • कबीर दास

  • डॉ० नि० ( वियतनाम )

  • सुभद्रा कुमारी चौहान

Correct answer

डॉ० नि० ( वियतनाम )

 

The End

Post a Comment

0 Comments