Ticker

6/recent/ticker-posts

16. खेमा


Subject –NLH
Chapter – 16. खेमा
Total Points -9

       Introduction

यह BSEB QUIZ साईटबिहार बोर्ड कक्षा-10 में पड़ने वाले विद्यार्थियों के सिलेबस को ध्यान में रख कर, क्विज सोल्व करने के लिए बनाया गया है |  इस साईट के मदद से आप घर बैठे अपना Online Knowledge Test का मुआयना कर सकते हैं  इस साईट पर आपको कई सारे सवालों के जवाब मिलेंगे जिससे आप को प्रतियोगियता परीक्षाविद्यालय परीक्षा या दैनिक जीवन में भी काफी मदद मिल सकती है |


16. खेमा

Total Q. - 9

 

1. 'खेमा' शीर्षक कहानी के केंद्र में है-

  • बाल-विवाह

  • बेमेल विवाह

  • बाल मजदूरी

  • विधवा विवाह

Correct answer

बाल मजदूरी

2. किस कारण खेमा की पिटाई की गई?

  • टेबल ना साफ होने पर

  • बर्तन ना साफ होने पर

  • चाय ना पहुंचने पर

  • इनमें से कोई नहीं

Correct answer

बर्तन ना साफ होने पर

3. खेमा के पिता ने भरण-पोषण के दायित्व से मुक्त होने के लिए अपने कितने बेटों को बेच दिया?

  • दो

  • चार

  • तीन

  • एक

Correct answer

चार

4. 'मुक्ताकाशी' होटल का मालिक कौन है?

  • खेमा

  • कसारा

  • लेखक

  • इनमें से कोई नहीं

Correct answer

कसारा

5. खेमा कितने वर्ष का था?

  • 5 से 6 वर्ष

  • 6 से 7 वर्ष

  • 7 से 8 वर्ष

  • 8 से 9 वर्ष

Correct answer

8 से 9 वर्ष

6. खेमा मालिक कसारा के किस चीज की मांग करता है?

  • पैसों का

  • कपड़े का

  • किताब का

  • चप्पल का

Correct answer

चप्पल का

7. बाल-मजदूरी के नृशंसता को भरने वाली कहानी है-

  • ठेस

  • खेमा

  • ईदगाह

  • दीदी की डायरी

Correct answer

खेमा

8. कौन-सी कहानी हमें बाल श्रमिकों के प्रति संवेदनशील बनाती है?

  • ईदगाह

  • ठेस

  • खेमा

  • चिकित्सा का चक्कर

Correct answer

खेमा

9. खेमा के बारे में क्या गलत है?

  • वह लगभग 10 से 11 वर्ष का है

  • उसका रंग गेहुआ था

  • लग-भग साढे तीन फुट का था

  • खाकी निकर के साथ पैबंद लगी कमीज पहने था

Correct answer

वह लगभग 10 से 11 वर्ष का है



The End

Post a Comment

0 Comments