Subject
–NLH
Chapter – 1. तू जिन्दा है तो
Total Points -10
Introduction
यह BSEB QUIZ साईट, बिहार
बोर्ड कक्षा-10 में पड़ने वाले विद्यार्थियों के सिलेबस को ध्यान में रख कर, क्विज सोल्व करने के लिए बनाया गया है | इस
साईट के मदद से आप घर बैठे अपना Online Knowledge Test का
मुआयना कर सकते हैं | इस साईट पर आपको कई सारे
सवालों के जवाब मिलेंगे जिससे आप को प्रतियोगियता परीक्षा, विद्यालय परीक्षा या दैनिक जीवन में
भी काफी मदद मिल सकती है |
1. तू जिन्दा है तो
Total Q. - 10
1. 'तू जिंदा है तो.............. द्वारा रचित पाठ है-
कबीर दास
शंकर शैलेंद्र
अरुण कमल
रामवृक्ष बेनीपुरी
Correct answer
शंकर शैलेंद्र
2. 'चमन' का अर्थ है-
आकाश
नदी
मरुस्थल
फुलवारी
Correct answer
फुलवारी
3. 'तू जिंदा है तो...........' कविता में किसके सर कुचल कर हम साथ चलेंगे?
सुख
दु:ख
मुसीबत
हंसी
Correct answer
मुसीबत
4. कौन सी कविता गहरे जीवन राग और उत्साह को प्रकट करती है?
तू जिंदा है तो
कर्मवीर
बिहार के दोहे
बच्चे की दुआ
Correct answer
तू जिंदा है तो
5. हमारे कारवां को किसका इंतजार है?
रास्ते
समय
मंजिलों
साथी
Correct answer
मंजिलों
6. निकलेंगे जुल्म के महल, बनेंगे फिर नवीन घर अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला जमीन पर। यह पंक्तियां किस कविता की है?
कर्मवीर
कबीर के दोहे
बच्चे की दुआ
तू जिंदा है तो
Correct answer
तू जिंदा है तो
7. बुरी है आग पेट की, बुरे हैं दिल के दाग ये दब ना सकेंगे, एक दिन बनेंगे इंकलाब ये। प्रस्तुत पंक्तियां किस कवि की है?
कबीर
बिहारी
शंकर शैलेंद्र
नरोत्तम दास
Correct answer
शंकर शैलेंद्र
8. तू जिंदा है तो जिंदगी की ................... यकीन कर।
विजय
सुख
जीत
हार
Correct answer
जीत
9. बुरी है आग पेट की, बुरे हैं दिल के ............. ये न दब सकेंगे, एक दिन बनेंगे इंकलाब ये।
आग
बाग
हार
दाग
Correct answer
दाग
10. नई सुबह के संग सदा तुझे मिली नई .................. अगर कहीं स्वर्ग है तो उतार ला जमीन पर।
उमर
उमंग
तरंग
स्वराज
Correct answer
उमर
0 Comments