Subject
–NLH
Chapter – 20. झाँसी की रानी
Total Points -8
Introduction
यह BSEB QUIZ साईट, बिहार
बोर्ड कक्षा-10 में पड़ने वाले विद्यार्थियों के सिलेबस को ध्यान में रख कर, क्विज सोल्व करने के लिए बनाया गया है | इस
साईट के मदद से आप घर बैठे अपना Online Knowledge Test का
मुआयना कर सकते हैं | इस साईट पर आपको कई सारे
सवालों के जवाब मिलेंगे जिससे आप को प्रतियोगियता परीक्षा, विद्यालय परीक्षा या दैनिक जीवन में
भी काफी मदद मिल सकती है |
20. झाँसी की रानी
Total Q. - 8
1. 'वीर शिवाजी की गाथाएं उसको याद जबानी थी' काव्य पंक्ति है-
'झांसी की रानी' से
'पीपल' से
'कर्मवीर' से
'बिहारी के दोहे' से
Correct answer
'झांसी की रानी' से
2. झांसी की रानी ने लड़ाई लड़ी-
औरंगजेब से
शाहजहां से
अकबर से
अंग्रेजों से
Correct answer
अंग्रेजों से
3. पुरानी तलवार कब चमक उठी?
सन 70 में
सन 40 में
सन 57 में
सन 55 में
Correct answer
सन 57 में
4. 'बूढ़े भारत में भी आई फिर से नई जवानी थी' उपयुक्त पंक्ति में भारत को 'बूढ़ा' कहा गया है क्योंकि
भारत गुलाम था
भारत में एकता नहीं था
भारत का इतिहास प्राचीन है
भारत की दशा शिथिल और जर्जर हो चुकी थी
Correct answer
भारत का इतिहास प्राचीन है
5. पाठ्य पुस्तक में 'सुभद्रा कुमारी चौहान' द्वारा रचित कविता है
तू जिंदा है तो
कर्मवीर
खुशबू रचते हैं हाथ
झांसी की रानी
Correct answer
झांसी की रानी
6. झांसी की रानी को किन की गाथाएं जुबानी याद थी?
शिवाजी
भगत सिंह
चंद्रशेखर आजाद
सुभाष चंद्र बोस
Correct answer
शिवाजी
7. प्रसिद्ध कविता 'झांसी की रानी' के कवयीत्री कौन है?
अनामिका
सुभद्रा कुमारी चौहान
महादेवी वर्मा
रेनर मरिया रिल्के
Correct answer
सुभद्रा कुमारी चौहान
8. लक्ष्मीबाई किस की मुंहबोली बहन थी?
झांसी के राजा की
लखनऊ के नवाब के
कानपुर के नाना की
शिवाजी की
Correct answer
कानपुर के नाना की
0 Comments