Subject –Sanskrit
Chapter – 2. अलसकथा
(गध – खंड)
Total Points -20
Introduction
यह BSEB QUIZ साईट, बिहार
बोर्ड कक्षा-10 में पड़ने वाले विद्यार्थियों के सिलेबस को ध्यान में रख कर, क्विज सोल्व करने के लिए बनाया गया है | इस
साईट के मदद से आप घर बैठे अपना Online Knowledge Test का
मुआयना कर सकते हैं | इस साईट पर आपको कई सारे
सवालों के जवाब मिलेंगे जिससे आप को प्रतियोगियता परीक्षा, विद्यालय परीक्षा या दैनिक जीवन में
भी काफी मदद मिल सकती है |
2. अलसकथा
Total Q.-20
Section-1
1. अलसशाला में आग लगने पर भी कितने लोग नहीं भागे ?
तीन
पाँच
चार
छः
Correct answer
चार
2. संसार में बच्चों का सच्चा रक्षक कौन है ?
माता
पिता
भाई
बहन
Correct answer
माता
3. 'अलसकथा' के रचयिता कौन हैं ?
नारायण पण्डित
कालिदास
विद्यापति
विष्णु शर्मा
Correct answer
कालिदास
4. वीरेश्वर कौन था ?
मिथिला का राजा
मिथिला का मंत्री
मिथिला का राजकुमार
मिथिला का संतरी
Correct answer
मिथिला का
5. अलसशाला में आग क्यों लगाई गई ?
आलसियों को भगाने के लिए
आलसियों की परीक्षा करने के लिए
अलसशाला की संपत्ति को हड़पने के लिए
इनमें से किसी के लिए नहीं
Correct answer
आलसियों की परीक्षा करने के लिए
6. अपनी भूख मिटाने के लिए भी कौन कुछ भी नहीं करता है ?
उघमी
आलसी
धनी
निर्धन
Correct answer
आलसी
7. 'अलसकथा' पाठ किस ग्रंथ से संग्रहित है ?
काव्यमीमांसा
पुरूष परीक्षा से
पश्चातंत्र से
हितोपदेश से
Correct answer
पुरूष परीक्षा से
8. मिथिला का मंत्री कौन था ?
बुद्धिवीर
कर्मवीर
धर्मवीर
वीरेश्वर
Correct answer
वीरेश्वर
9. आलसियों को कौन अन्य और वस्त्र देते थे ?
वीरेश्वर
विष्णुदूत
कर्मवीर
बुद्धिवीर
Correct answer
वीरेश्वर
10. आलसी पुरुष कितने थे ?
दो
तीन
एक
चार
Correct answer
चार
Section-2
11. 'अलसकथा' पाठ में किस दोष का वर्णन किया गया है ?
अर्थ
धर्म
आलस
कोई नहीं
Correct answer
आलस
12. ' गरीबों और अनाथों' को प्रतिदिन कौन भोजन कराते थे ?
बुद्धिवीर
कर्मवीर
धर्मवीर
वीरेश्वर
Correct answer
वीरेश्वर
13. मनुष्य को कौन नष्ट कर देता है ?
धन
धर्म
आलस्य
कोई नहीं
Correct answer
आलस्य
14. अलसशाला में लगी आग को देखकर कौन भाग गए ?
आलसी
धूर्त
अधिकारी
नौकर
Correct answer
धूर्त
15. 'अलसकथा' पाठ में किस महत्व का वर्णन किया गया है ?
मानव गुण का
पशु गुण का
देवता गुण का
उपर्युक्त कोई नहीं
Correct answer
मानव गुण का
16. 'मैथिल' कवि कौन था ?
भास
कालिदास
विघापति
नारायण पंडित
Correct answer
विघापति
17. 'अलसकथा' किस प्रकार की कथा है ?
व्यंग्यात्मक
हास्यात्मक
कारूणिक कथा
उपर्युक्त कोई नहीं
Correct answer
व्यंग्यात्मक
18. वीरेश्वर नाम का मंत्री कहां रहता था ?
पाटलिपुत्र में
मिथिला में
जनकपुर में
अयोध्या में
Correct answer
मिथिला में
19. 'मैथिल कोकिल' के नाम से कौन प्रसिद्ध हैं ?
विद्यापति
नारायण पंडित
कालिदास
वेदव्यास
Correct answer
विद्यापति
20. कारुणिक के बिना किस की गति नहीं है ?
धूर्तों की
पतितों की
वाचालों की
आलसियों की
Correct answer
आलसियों की
0 Comments