Ticker

6/recent/ticker-posts

3 . Electricity. ( विघुत )


Subject – Physics
Chapter – 3 . Electricity  ( विघुत )
Total Points -33

       Introduction

यह BSEB QUIZ साईटबिहार बोर्ड कक्षा-10 में पड़ने वाले विद्यार्थियों के सिलेबस को ध्यान में रख कर, क्विज सोल्व करने के लिए बनाया गया है |  इस साईट के मदद से आप घर बैठे अपना Online Knowledge Test का मुआयना कर सकते हैं  इस साईट पर आपको कई सारे सवालों के जवाब मिलेंगे जिससे आप को प्रतियोगियता परीक्षाविद्यालय परीक्षा या दैनिक जीवन में भी काफी मदद मिल सकती है |


3 . Electricity ( विघुत )

Total Q. - 33

Section-1

 

1. निम्न में से कौन अर्द्ध चालक नहीं है ?

  • सिलिकन

  • जर्मेनियम

  • पारा

  • कोई नहीं

Correct answer

पारा

2. वाल्ट / ऐम्पियर प्रदर्शित करता है

  • ऐम्पियर

  • वोल्ट

  • ओम

  • वाट

Correct answer

ओम

3. विधुत प्रतिरोध का SI मात्रक है

  • ऐम्पियर

  • वोल्ट

  • ओम

  • वाट

Correct answer

ओम

4. विधुत धारा का SI मात्रक होता है

  • वाट

  • वोल्ट

  • ओम

  • ऐम्पियर

Correct answer

ऐम्पियर

 

5. 1, 2 और 3, ओम के प्रतिरोध को क्षेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा -

  • 1 ओम

  • 2 ओम

  • 3 ओम

  • 6 ओम

Correct answer

6 ओम

6. ओम के नियम को परिभाषित करने में किसका मान अचर रहता है

  • विभवान्तर

  • धारा

  • ताप और दाब

  • कोई नहीं

Correct answer

ताप और दाब

7. विभवांतर का SI मात्रक होता है

  • जूल

  • वाट

  • एम्पियर

  • वोल्ट

Correct answer

वोल्ट

8. विभव का SI मात्रक है

  • एम्पियर

  • वोल्ट

  • ओम

  • वाट

Correct answer

वोल्ट

9. 100 W - 220 W के विधुत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध क्या होगा ?

  • 900 ओम

  • 484 ओम

  • 220 ओम

  • 100 ओम

Correct answer

484 ओम

 

10. टंगस्टन निम्नलिखित में किस ताप पर पिघलता है ?

  • 2500 डिग्री C

  • 3000 डिग्री C

  • 3500 डिग्री C

  • 4000 डिग्री C

Correct answer

3500 डिग्री C

 

Section-2

 

11. विधुत शक्ति का SI मात्रक है -

  • एम्पियर

  • वोल्ट

  • ओम

  • वाट

Correct answer

वाट

12. प्रतिरोध का SI मात्रक होता है-

  • जूल

  • एम्पियर

  • वाट

  • ओम

Correct answer

ओम

13. सेल के विधुत वाहक बल का SI मात्रक है-

  • ओम

  • वोल्ट

  • एम्पियर

  • कुलम्ब

Correct answer

वोल्ट


14. आवेश का SI मात्रक होता है-

  • वोल्ट

  • ओम

  • जूल

  • कुलम्ब

Correct answer

जूल

15. जब किसी चालक तार से विधुत धारा प्रवाहित होती है | तो गतिशील कण होते हैं -

  • परमाणु

  • आयन

  • प्रोटॉन

  • एलेक्ट्रोन

Correct answer

एलेक्ट्रोन

16. किसी चालक की प्रतिरोधकता का मात्रक है -

  • ओम

  • ओम. m

  • ओम/m

  • कोई नहीं

Correct answer

ओम. m

17. निम्नलिखित में कौन विधुत का सुचालक है

  • सल्फर

  • प्लास्टिक

  • आयोडीन

  • ग्रेफाइट

Correct answer

ग्रेफाइट

18. विभवांतर का मात्रक होता है-

  • वाट

  • एम्पियर

  • वोल्ट

  • ओम

Correct answer

वोल्ट

 

19. किसी बल्ब से 1 मिनट में 120 कूलाम का आवेश प्रवाहित होता है | तो प्रवाहित धारा का मान कितना होगा ?

  • 1 A

  • 2 A

  • 3 A

  • 4 A

Correct answer

2 A

20. विधुत बल्ब का तंतु किस धातु का बना होता है ?

  • लोहा

  • टंगस्टन

  • तांबा

  • सोना

Correct answer

टंगस्टन

 

Section-3

 

21. 10 ओम एवं 20 ओम के दो प्रतिरोधों का श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा -

  • 20 ओम

  • 20/3 ओम

  • 30 ओम

  • 10 ओम

Correct answer

30 ओम

22. किसी बल्ब से 220 V पर 2 A की धारा प्रवाहित होती है | तो फिलामेंट का प्रतिरोध होगा -

  • 55 ओम

  • 10 ओम

  • 220 ओम

  • 110 ओम

Correct answer

110 ओम


23. किसी चालक के छोरों के बीच विभवांतर V प्रतिरोध R एवं प्रवाहित धारा i के बीच संबंध है-

  • I = R/V

  • R = I/V

  • R = V/I

  • इनमे से कोई नहीं

Correct answer

R = V/I

24. ओम के नियम का गणितीय रूप है-

  • I = VR

  • I = V/R

  • I = R/V

  • I = V +R

Correct answer

I = V/R

25. ओम का नियम है -

  • V = IR

  • V = I/R

  • V = I

  • V = R

Correct answer

V = IR

 

26. r ओम प्रतिरोध वाले n प्रतिरोधों को समांतर क्रम में जोड़ने पर तुल्य प्रतिरोध होगा-

  • nr

  • n/r

  • r/n

  • इनमे से कोई नहीं

Correct answer

n/r

27. किसी विधुत बल्ब का अनुमतांक 220 V 108 W है | जब इसे 110 V भी प्रचलित करते हैं तब इसके द्वारा उपयुक्त शक्ति कितनी होती है?

  • 100 W

  • 75 W

  • 50 W

  • 25 W

Correct answer

25 W

 

28. प्रतिरोध R के किसी तार के टुकड़े को 5 बराबर भागों में काटा जाता है | इन टुकड़ों को फिर पसर्वक्रम में संयोजित कर देते हैं | यदि संयोजन का तुल्य प्रतिरोध R ' है तो R /R ' अनुपात का मान क्या है ?

  • 1/25

  • 1/5

  • 5

  • 25

Correct answer

25

29. बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?

  • दिष्ट

  • प्रत्यावर्ती

  • ( A ) और (B ) दोनों

  • इनमे से कोई नहीं

Correct answer

दिष्ट

 

30. 1 वोल्ट कहलाता है-

  • जूल/सेकेण्ड

  • जूल/कूलम्ब

  • जूल/एम्पियर

  • इनमे से कोई नहीं

Correct answer

जूल/कूलम्ब

 

Section-4

 

31. किसी विधुत बल्ब से 220 V पर 1 A की धारा प्रवाहित होती है , तो फिलामेंट का प्रतिरोध होगा ?

  • 55 Ohm

  • 110 Ohm

  • 220 Ohm

  • 440 Ohm

Correct answer

220 Ohm


32. किस उपकरण में धन (+) और ऋण (-) का चिन्ह नहीं होता है ?

  • ऐमीटर में

  • वोल्टमीटर में

  • कुंडली में

  • विधुत सेल में

Correct answer

कुंडली में

33. विधुत परिपथ में दो बिंदुओं के बीच विभवांतर मापने के लिए प्रयुक्त होता है-

  • ऐमीटर

  • वोल्टमीटर

  • गैल्वोनोमीटर

  • प्लग कुंजी

Correct answer

वोल्टमीटर



The End

Post a Comment

0 Comments