Subject –Hindi
Chapter
– 5. सर्वनाम
(व्यावहारिक व्याकरण)
Total Points -10
Introduction
यह BSEB QUIZ साईट, बिहार
बोर्ड कक्षा-10 में पड़ने वाले विद्यार्थियों के सिलेबस को ध्यान में रख कर, क्विज सोल्व करने के लिए बनाया गया है | इस
साईट के मदद से आप घर बैठे अपना Online Knowledge Test का
मुआयना कर सकते हैं | इस साईट पर आपको कई सारे
सवालों के जवाब मिलेंगे जिससे आप को प्रतियोगियता परीक्षा, विद्यालय परीक्षा या दैनिक जीवन में
भी काफी मदद मिल सकती है |
5. सर्वनाम10
Total Q. - 10
1. 'कोई' सर्वनाम है?
पुरुषवाचक
सम्बन्धवाचक
निश्चयवाचक
अनिश्चयवाचक
Correct answer
अनिश्चयवाचक
2. 'आपने क्या खाया है?' इस वाक्य में 'क्या' कौन-सा सर्वनाम है?
निश्चयवाचक सर्वनाम
अनिश्चयवाचक सर्वनाम
प्रश्नवाचक सर्वनाम
पुरुषवाचक सर्वनाम
Correct answer
प्रश्नवाचक सर्वनाम
3. 'मैं आप चला जाऊंगा' इस वाक्य में 'आप' कौन-सा सर्वनाम है?
पुरुषवाचक सर्वनाम
निजवाचक सर्वनाम
निश्चयवाचक सर्वनाम
सम्बन्धवाचक सर्वनाम
Correct answer
निजवाचक सर्वनाम
4. 'यह कविता मैंने लिखी है।' इस वाक्य में 'मैंने' कौन-सा सर्वनाम है?
पुरुषवाचक सर्वनाम
निश्चयवाचक सर्वनाम
निजवाचक सर्वनाम
सम्बन्धवाचक सर्वनाम
Correct answer
पुरुषवाचक सर्वनाम
5. निम्नांकित में प्रथम पुरुष कौन है?
तुम
आप
वह
हम
Correct answer
हम
6. निम्नांकित में मध्य पुरुष कौन है?
मैं
हम
तुम
उसकी
Correct answer
तुम
7. निम्नांकित शब्दों से सर्वनाम को अलग करें-
मनुष्यता
अपना
मिठास
घोंघा
Correct answer
अपना
8. निम्नांकित में अन्य पुरुष कौन है?
मैं
हम
वह
आप
Correct answer
वह
9. निम्नांकित में निश्चयवाचक सर्वनाम चुने-
कोई
कौन
स्वयं
यह
Correct answer
यह
10. जो शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं, उसे कहते हैं-
संज्ञा
विशेषण
सर्वनाम
लिंग
Correct answer
सर्वनाम
0 Comments