Subject –Disaster Management
Chapter
– 4. Life Saving Accident Management
(जीवन-रक्षक आकस्मिक प्रबंध)
Total Points -4
Introduction
यह BSEB QUIZ साईट, बिहार
बोर्ड कक्षा-10 में पड़ने वाले विद्यार्थियों के सिलेबस को ध्यान में रख कर, क्विज सोल्व करने के लिए बनाया गया है | इस
साईट के मदद से आप घर बैठे अपना Online Knowledge Test का
मुआयना कर सकते हैं | इस साईट पर आपको कई सारे
सवालों के जवाब मिलेंगे जिससे आप को प्रतियोगियता परीक्षा, विद्यालय परीक्षा या दैनिक जीवन में
भी काफी मदद मिल सकती है |
4. Life Saving Accident Management
(जीवन-रक्षक आकस्मिक प्रबंध)
Total Q. - 4
1. बस्ती / मकान में आग लगने की स्थिति में क्या करना चाहिए?
दरवाजे-खिड़कियां लगाना
आग बुझाने का इंतजार करना
अग्निशामक को बुलाना
इनमें से कोई नहीं
Correct answer
अग्निशामक को बुलाना
2. बाढ़ के समय निम्नलिखित में से किस स्थान पर जाना चाहिए?
गांव के बाहर
ऊंची भूमि वाले स्थल पर
जहां है उसी स्थान पर
खेतों में
Correct answer
ऊंची भूमि वाले स्थल पर
3. मलबे के नीचे दबे हुए लोगों को पता लगाने के लिए किस यंत्र का मदद ली जाती है?
दूरबीन
इंफ्रारेड कैमरा
हेलीकॉप्टर
टेलीस्कोप
Correct answer
इंफ्रारेड कैमरा
4. आग से जलने की स्थिति में जले हुए स्थान पर क्या प्राथमिक उपचार करना चाहिए?
ठंडा पानी डालना
गरम पानी डालना
अस्पताल पहुंचाना
इनमें से कोई नहीं
Correct answer
ठंडा पानी डालना
0 Comments