Subject –Biology
Chapter
– 2. Control and Coordination
( नियंत्रण एवं समन्वय )
Total Points -50
Introduction
यह BSEB QUIZ साईट, बिहार
बोर्ड कक्षा-10 में पड़ने वाले विद्यार्थियों के सिलेबस को ध्यान में रख कर, क्विज सोल्व करने के लिए बनाया गया है | इस
साईट के मदद से आप घर बैठे अपना Online Knowledge Test का
मुआयना कर सकते हैं | इस साईट पर आपको कई सारे
सवालों के जवाब मिलेंगे जिससे आप को प्रतियोगियता परीक्षा, विद्यालय परीक्षा या दैनिक जीवन में
भी काफी मदद मिल सकती है |
2. Control and Coordination
( नियंत्रण एवं समन्वय )
Total Q.- 50
Section-1
1. ऑक्सीन है -
वसा
एंजाइम
हार्मोन
कार्बोहाइड्रेट
Correct answer
हार्मोन
2. मस्तिष्क में विभिन्न सूचनाएँ किस रूप में संचित होती हैं ?
चेतना
आवेग
उद्दीपन
संवेदना
Correct answer
उद्दीपन
3. रक्षी कोशिकाएँ पायी जाती हैं -
जड़ में
पत्तियों में
फूलों में
फलों में
Correct answer
पत्तियों में
4. कृत्रिम वृक्क किन अपशिष्ट उत्पादों को रुधिर अपोहन द्वारा पृथक करता है ?
नाइट्रोजन
कार्बन
ऑक्सीजन
सभी
Correct answer
नाइट्रोजन
5. तंत्रिका तन्तु की उत्पत्ति किस प्राथमिक ऊतक द्वारा होता है ?
एक्टोडर्म
मिसोडर्म
इन्डोडर्म
कोई नहीं
Correct answer
इन्डोडर्म
6. 'थायरोक्सिन' का स्रवण कहाँ से होता है ?
थायरोइड
यकृत
वृक्क
वृषण
Correct answer
थायरोइड
7. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं -
दुमिका
सिनेप्स
एक्सोंन
आवेग
Correct answer
सिनेप्स
8. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन रोग नहीं है ?
एड्स
गोनेरिया
सिफलिस
टाइफायड
Correct answer
सिफलिस
9. कौन- सी नलिका विहीन ग्रंथि है
गैस्ट्रिक
लैचरीमल
एड्रीनल
सलाइवरी
Correct answer
एड्रीनल
10. वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है ,कहलाती है -
ग्राही
प्रभावक
उत्तरदायित्व
बेचैनी
Correct answer
ग्राही
Section-2
11. निम्नलिखित में से कौन -सी मास्टर ग्रंथि कहलाती है -
एड्रीनल
थायराइड
पैराथायराइड
पिट्यूटरी
Correct answer
पिट्यूटरी
12. इन्सुलिन की कमी से होता है -
मधुमहे
वृहत्तता
बौनापन
घेंघा
Correct answer
मधुमहे
13. ग्वाइटर पनपता है ?
चीनी की कमी से
आयोडीन की कमी से
रक्त के कमी से
मोटापा से
Correct answer
आयोडीन की कमी से
14. निम्नलिखित में से कौन -सा पादप हार्मोन है ?
इंसुलिन
थायरोकिसन
एस्ट्रोजन
साइटोकाइनिन
Correct answer
साइटोकाइनिन
15. वृक्क के संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को क्या कहते हैं ?
ग्लोमेरुलस
बोमेन संपुट
मुत्रवाहिनी
नेफ्रॉन
Correct answer
नेफ्रॉन
16. निम्नांकित में कौन पादप हार्मोन नहीं है ?
एथिलिन
ओक्जिन
ऑक्सीटोसिन
साइटीकाइनीन
Correct answer
ऑक्सीटोसिन
17. एंड्रोजन है ?
नर हार्मोन
मादा हार्मोन
पाचक रस
इनमें से कोई नहीं
Correct answer
नर हार्मोन
18. बीजरहित फलों के बनने को कहते हैं -
अनिषेक फलन
अनिषेक अंडपी
अग्र प्रभाविकता
इनमें कोई नहीं
Correct answer
अग्र प्रभाविकता
19. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन संचारित रोग है ?
एड्स
गोनोरिया
टाइफाइड
और (B) दोनों
Correct answer
(A) और (B) दोनों
20. नर हार्मोन का नाम है -
एड्रीनलिन
इन्सुलिन
टैस्टोस्टीरोन
एस्ट्रोजन
Correct answer
टैस्टोस्टीरोन
Section-3
21. पादप हार्मोन का उदाहरण है -
पेप्सीन
एड्रीनलीन
ओक्सीन
टेस्टोस्टेरोन
Correct answer
पेप्सीन
22. इंसुलिन का स्राव होता है -
थायराइड के द्वारा
पैराथाइराइड के द्वारा
अग्नाशय के द्वारा
एस्ट्रोजन के द्वारा
Correct answer
अग्नाशय के द्वारा
23. मस्तिष्क उत्तरदायी है -
सोचने के लिए
शरीर का संतुलन बनाने के लिए
ह्रदय स्पंदन के लिए
इनमें से सभी
Correct answer
शरीर का संतुलन बनाने के लिए
24. जिबेरेलिन है -
हार्मोन
वसा
एन्जाइम
कार्बोहाइड्रेट
Correct answer
हार्मोन
25. पत्तियों का मुरझाना किस हार्मोन के कारण होता है ?
ओक्सिन
जिबेरेलिन
साइटोकाइनिन
एबसिसिक अम्ल
Correct answer
एबसिसिक अम्ल
26. जटिल बहुकोशिकीय जिवों में समन्वय एवं नियंत्रण की नितांत आवश्यकता है ,क्योंकि
जिवों का शरीर असंख्य कोशिकाओं से बना होता है
असंख्य कोशिकाएँ उत्तक ,अंग एवं अंग -तंत्र में व्यवसिथत होता है
सभी अंग एवं अंग -तंत्र एक -दूसरे के सहयोग से कार्य कर सके
इनमें से सभी
Correct answer
इनमें से सभी
27. निम्नलिखित में कौन सा एक पादप हार्मोन नहीं है
आक्सीटोसिन
ऑक्जीन
साइटोकाइनीन
एथिलिन
Correct answer
आक्सीटोसिन
28. निम्नलिखित में कौन- सा पादप हार्मोन है ?
एस्ट्रोजन
इंसुलिन
थाइरोक्सिन
जिबरेलिन
Correct answer
जिबरेलिन
29. पादपों की वृद्धि संदमन के लिए निम्नलिखित में कौन -सा हार्मोन जिम्मेदार होता है ?
ऑक्जीन
एथिलीन
साइटोकाइनीन
ऐबिससिक एसीड
Correct answer
ऐबिससिक एसीड
30. निम्नलिखित क्रियाओं में कौन -सा एक अनैच्छिक क्रिया का उदहारण नहीं होता है ?
मुँह में लार आना
रक्तदाब बढ़ना
छींक आना
किसी कार्यक्रम के समाप्त होने पर ताली बजाना
Correct answer
किसी कार्यक्रम के समाप्त होने पर ताली बजाना
Section-4
31. दो न्युरोंन के मध्य खाली स्थान को कहते हैं
डेड्रान
एक्सोन
सिनेप्स
डेड्राइट्रस
Correct answer
सिनेप्स
32. मानव मस्तिसक से कितने जोड़ी कपाल तंत्रिकाए निकलती है ?
10
12
14
16
Correct answer
12
33. मानव मेरुरज्जु से निकलने वाली मेरु तंत्रिकाओं की संख्या होती है
31 जोड़ी
41 जोड़ी
24 जोड़ी
17 जोड़ी
Correct answer
31 जोड़ी
34. मेरुरज्जु की रक्षा करती है
कसेरुक दण्ड
क्रेनियम
क्रॉर्पस कैलोसम
इनमे से कोई नहीं
Correct answer
कसेरुक दण्ड
35. न्यूरान के ताराकार कोसिकाकाय को कहते है
साइटोन
एक्सोन
डेड्रान
डेड्राइट्रस
Correct answer
साइटोन
36. मानव में कपाल तंत्रिकाएँ एवं मेरु तंत्रिकाएँ बनाती हैं
केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र
परिधीय तंत्रिका तंत्र
स्वायत तंत्रिका तंत्र
सिम्पैथेटिक तंत्रिका तंत्र
Correct answer
परिधीय तंत्रिका तंत्र
37. परागण के समय पराकण से बननेवाली परागनलिका की बीजीणड में होनेवाली गति कहलाती है
जलानुवर्तन
रासानियक अनुवर्तन
प्रकाश- अनुवर्तन
गुरुत्वानुवतन
Correct answer
रासानियक अनुवर्तन
38. पौधों की जड़ो का गुरुत्वाकर्षण के विपरीत वृद्धि करना निम्न्लाखित में कौन-सी अनुवर्तन गति कहलाती है ?
गुरुत्वानुवर्तन
जलानुवर्तन
प्रकाश-अनुवर्तन
इनमें से कोई नहीं
Correct answer
गुरुत्वानुवर्तन
39. नलिकाविहीन अंत:स्रावी ग्रंथियों के स्राव को क्या कहते हैं ?
हार्मोन
एंजाइम
स्ट्रालिंग
मिलर
Correct answer
हार्मोन
40. 'हार्मोन' शब्द का सवर्प्रथम प्रतिपादन किसने किया था ?
वेंट
विल्सन
स्ट्रालिंग
फेरोमोन
Correct answer
स्ट्रालिंग
Section-5
41. प्ररोह के अग्रभाग पर संश्लेषित होनेवाला निम्नलिखित में कौन-सा पादप हार्मोन है ?
ओक्सिन
एथिलीन
जिबरेलिन्स
इनमें से कोई नहीं
Correct answer
ओक्सिन
42. पौधों में वृधि -संदमन हार्मोन है
एब्सिसिक अम्ल
इंडोल ऐसिटिक अम्ल
कार्बोनिक अम्लऑकजैलिक अम्ल
Correct answer
एब्सिसिक अम्ल
43. पौधों उन क्षेत्रो में जहाँ कोशिका विभाजन तीव्र गति से होती है, वहाँ निम्नलिखित में कौन-सा पादप हार्मोन पाया है ?
साइटोकाइनिन
ओक्सिन
एब्सिसिक अम्ल
एथिलीन
Correct answer
साइटोकाइनिन
44. पत्तियों का मुरझाना किस हार्मोन के प्रभाव के कारण होता है ?
एब्सिसिक अम्ल
साइटोकाइनिन
एथिलीन
इनमें से कोई नहीँ
Correct answer
एब्सिसिक अम्ल
45. थाइराइड ग्रंथी द्वारा थाइरोकिसन हार्मोन संश्लेषण के लिए आवश्यक है
आयोडीन
मैगनीज
मैग्नीशियम
आयरन
Correct answer
आयोडीन
46. मनुष्य के रुधिर में शक्ररा स्तर को नियंत्रित करता है
टेस्टोस्टेरोन
एस्ट्रोजन
इंसुलिन
थाइरोकिसन
Correct answer
इंसुलिन
47. बीजरहित फलों के उत्पादन में निम्नलिखित में किस हार्मोन के आवश्कता है ?
ओक्सिन
साइटोकाइनिन
जिबरेलिन्स
एथिलीन
Correct answer
ओक्सिन
48. निम्नलिखित में कौन-सी कोशिका सबसे लम्बी होती है ?
न्यूरोन
मास्टर सेल
पेशी कोशिका
अस्थि कोशिका
Correct answer
न्यूरोन
49. साइटोन से निकलनेवाले शाखित प्रवर्द्धन को क्या कहते हैं ?
एक्सोन
न्यूरोन
डेनड्रोन
डेनड्राइट्स
Correct answer
डेनड्राइट्स
50. मानव में निम्नलिखित में कौन -सी अंत;स्रावी ग्रंथी सबसे बड़ी होती है ?
पियूष ग्रंथि
थाडइरोइ ग्रंथि
पाराथाडइरोइ ग्रंथि
एड्रीनल ग्रंथि
Correct answer
थाडइरोइ ग्रंथि
0 Comments